हवन's image
24K

हवन

ShareBookmarks

चाहता तो बच सकता था

मगर कैसे बच सकता था

जो बचेगा

कैसे रचेगा

पहले मैं झुलसा

फिर धधका

चिटखने लगा

कराह सकता था

मगर कैसे कराह सकता था

जो कराहेगा

कैसे निबाहेगा

न यह शहादत थी

न यह उत्सर्ग था

न यह आत्मपीड़न था

न यह सज़ा थी

तब

क्या था यह

किसी के मत्थे मढ़ सकता था

मगर कैसे मढ़ सकता था

जो मढ़ेगा कैसे गढ़ेगा।

Read More! Learn More!

Sootradhar