दहन पर हैं उन के गुमाँ कैसे कैसे's image
0400

दहन पर हैं उन के गुमाँ कैसे कैसे

ShareBookmarks

दहन पर हैं उन के गुमाँ कैसे कैसे

कलाम आते हैं दरमियाँ कैसे कैसे

ज़मीन-ए-चमन गुल खिलाती है क्या क्या

बदलता है रंग आसमाँ कैसे कैसे

तुम्हारे शहीदों में दाख़िल हुए हैं

गुल-ओ-लाला-ओ-अर्ग़वाँ कैसे कैसे

बहार आई है नश्शे में झूमते हैं

मुरीदान-ए-पीर-ए-मुग़ाँ कैसे कैसे

अजब क्या छुटा रूह से जामा-ए-तन

लुटे राह में कारवाँ कैसे कैसे

तप-ए-हिज्र की काहिशों ने किए हैं

जुदा पोस्त से उस्तुख़्वाँ कैसे कैसे

न मुड़ कर भी बे-दर्द क़ातिल ने देखा

तड़पते रहे नीम-जाँ कैसे कैसे

न गोर-ए-सिकंदर न है क़ब्र-ए-दारा

मिटे नामियों के निशाँ कैसे कैसे

बहार-ए-गुलिस्ताँ की है आमद आमद

ख़ुशी फिरते हैं बाग़बाँ कैसे कैसे

तवज्जोह ने तेरी हमारे मसीहा

तवाना किए ना-तवाँ कैसे कैसे

दिल-ओ-दीदा-ए-अहल-ए-आलम में घर है

तुम्हारे लिए हैं मकाँ कैसे कैसे

ग़म-ओ-ग़ुस्सा ओ रंज-ओ-अंदोह-ओ-हिर्मां

हमारे भी हैं मेहरबाँ कैसे कैसे

तिरे किल्क-ए-क़ुदरत के क़ुर्बान आँखें

दिखाए हैं ख़ुश-रू जवाँ कैसे कैसे

करे जिस क़दर शुक्र-ए-नेअमत वो कम है

मज़े लूटती है ज़बाँ कैसे कैसे

Read More! Learn More!

Sootradhar