रात पर्दे से ज़रा मुँह जो किसू का निकला's image
0128

रात पर्दे से ज़रा मुँह जो किसू का निकला

ShareBookmarks

रात पर्दे से ज़रा मुँह जो किसू का निकला

शोला समझा था उसे मैं प भभूका निकला

महर ओ मह उस की फबन देख के हैरान रहे

जब वरक़ यार की तस्वीर-ए-दो-रू का निकला

ये अदा देख के कितनों का हुआ काम तमाम

नीमचा कल जो टुक उस अरबदा-जू का निकला

मर गई सर्व पे जब हो के तसद्दुक़ क़ुमरी

उस से उस दम भी न तौक़ अपने गुलू का निकला

'मुसहफ़ी' हम तो ये समझे थे कि होगा कोई ज़ख़्म

तेरे दिल में तो बहुत काम रफ़ू का निकला

 

Read More! Learn More!

Sootradhar