आए हो तो ये हिजाब क्या है's image
0183

आए हो तो ये हिजाब क्या है

ShareBookmarks

आए हो तो ये हिजाब क्या है

मुँह खोल दो नक़ाब क्या है

सीने में ठहरता ही नहीं दिल

या-रब इसे इज़्तिराब क्या है

कल तेग़ निकाल मुझ से बोला

तू देख तो इस की आब क्या है

मालूम नहीं कि अपना दीवाँ

है मर्सिया या किताब क्या है

जो मर गए मारे लुत्फ़ ही के

फिर उन पे मियाँ इताब क्या है

औरों से तो है ये बे-हिजाबी

मुझ से ही तुझे हिजाब क्या है

ऐ 'मुसहफ़ी' उठ ये धूप आई

इतना भी दिवाने ख़्वाब क्या है

 

Read More! Learn More!

Sootradhar