सहराओं ने माँगा पानी's image
0422

सहराओं ने माँगा पानी

ShareBookmarks

सहराओं ने माँगा पानी
दरियाओं पर बरसा पानी

बुनियादें कमज़ोर नहीं थीं
दीवारों से आया पानी

आख़िर किस किस नीम की जड़ में
कब तक डालें मीठा पानी

छत का हाल बता देता है
परनाले से गिरता पानी

फ़िक्र-ओ-मसाइल याद-ए-जानाँ
गर्म हवाएँ ठंडा पानी

प्यासे बच्चे खेल रहे हैं
मछली मछली कितना पानी

Read More! Learn More!

Sootradhar