पूछ लेते वो बस मिज़ाज मिरा's image
1K

पूछ लेते वो बस मिज़ाज मिरा

ShareBookmarks

पूछ लेते वो बस मिज़ाज मिरा
कितना आसान था इलाज मिरा

चारा-गर की नज़र बताती है
हाल अच्छा नहीं है आज मिरा

मैं तो रहता हूँ दश्त में मसरूफ़
क़ैस करता है काम-काज मिरा

कोई कासा मदद को भेज अल्लाह
मेरे बस में नहीं है ताज मिरा

मैं मोहब्बत की बादशाहत हूँ
मुझ पे चलता नहीं है राज मिरा

Read More! Learn More!

Sootradhar