उम्मीद's image

उम्मीद


छूट जाए जब कोई दिल सा साथी

ना रहे जीवन में जब कोई उम्मीद बाकी

तो दिल की गहराइयों से उभरते

और आँखों से बरसते

बेरंग अश्कों की स्याही

और जज़्बातों की कलम से

दिल के कोरे काग़ज़ पर

शब्द दर्द बनकर फूटते है

ना जाने फिर हम किस उम्मीद में जीते हैं


वैसे तो जीवन के कई रूप है

छाँव ख़ुशी की तो कहीं ग़म की धूप है

पर जब ना हो जीवन में जीने की उमंग

लगने लगे फीके ज़िंदगी के हर रंग

Read More! Earn More! Learn More!