लड़की हुई है's image
378K

लड़की हुई है

   लड़की हुई है


गर्दन झुकी थी

बिना नज़रें मिलाये

दबे दबे स्वर में बोला

फिर 'लड़की' हुई है

उम्मीदों पे गिरी बिजली

और माहौल को मायूसी ने घेरा

आज ख़ुशियों की आहट ने

मानो फिर एक बार मुँह फेरा

सोचा सिलसिला ये ना जाने

कब तक चलेगा

'चिराग़' इस घर में

कभी तो जलेगा

झल्लाहट में सभी ने

किया 'नवजात 'को अनदेखा

Read More! Earn More! Learn More!