आनेवाली नसलों को, हम ये बताएँगे,
की हम लड़े थे,
धर्म के नाम पर,
क्योंकि हमारे पास लड़ने को और कुछ था नहीं,
हमने ख़ून के बदले ख़ून लिया,
और आँख के बदले आँख,
हम नहीं लड़ पाते, भूख और ग़रीबी के ख़िलाफ़,
हम नहीं लड़ पाते, अराजकता और अत्याचार के ख़िलाफ़,
हम नहीं दिला पाते, औरतों को बराबरी और इज्जत,
हम नहीं लड़ पाते, बच्चों का बचपन बचाने के लिए,
हम
Read More! Earn More! Learn More!