मेरे पतझड़ और बसन्त's image
402K

मेरे पतझड़ और बसन्त

मेरे लिए पतझड़ होता है
जब मेरे मनपसंद फूल की 
पत्तियां गिरती हैं
जब मेरी पसन्दीदा किताब 
खत्म होती है
जब सब होते हैं लेकिन कोई 
बात करने वाला नहीं होता
फिर भी मैं हवाओं में उड़ती हूँ
बहती हूँ नदिया के साथ
Read More! Earn More! Learn More!