मुफ़्लिसी सब बहार खोती है's image
0217

मुफ़्लिसी सब बहार खोती है

ShareBookmarks

मुफ़्लिसी सब बहार खोती है

मर्द का ए'तिबार खोती है

क्यूँके हासिल हो मुज को जमइय्यत

ज़ुल्फ़ तेरी क़रार खोती है

हर सहर शोख़ की निगह की शराब

मुझ अँखाँ का ख़ुमार खोती है

क्यूँके मिलना सनम का तर्क करूँ

दिलबरी इख़्तियार खोती है

ऐ 'वली' आब उस परी-रू की

मुझ सिने का ग़ुबार खोती है

 

Read More! Learn More!

Sootradhar