आशिक़ के मुख पे नैन के पानी को देख तूँ's image
0242

आशिक़ के मुख पे नैन के पानी को देख तूँ

ShareBookmarks

आशिक़ के मुख पे नैन के पानी को देख तूँ

इस आरसी में राज़-ए-निहानी कूँ देख तूँ

सुन बे-क़रार दिल की अवल आह-ए-शोला-ख़ेज़

तब इस हरफ़ में दिल के मआनी कूँ देख तूँ

ख़ूबी सूँ तुझ हुज़ूर ओ शमा दम-ज़नी में है

उस बे-हया की चर्ब-ज़बानी कूँ देख तूँ

दरिया पे जा के मौज-ए-रवाँ पर नज़र न कर

अंझुवाँ की मेरे आ के रवानी कूँ देख तूँ

तुझ शौक़ का जो दाग़ 'वली' के जिगर में है

बे-ताक़ती में उस की निशानी कूँ देख तूँ

Read More! Learn More!

Sootradhar