अपना एक घर बनाती हूँ's image
0113

अपना एक घर बनाती हूँ

ShareBookmarks

शब्द की ईंट रखकर अपना एक घर बनाती हूँ,
ग़ज़ल फूलमाल से आख़िर उसे मैं अब सजाती हूँ ।

बजी गिरनार में करताल, द्वारिका बसी मीरा,
कलम की साधना से मैं, रसम उनकी निभाती हूँ ।

जीवन की शून्यता भरने, नहीं जाना सुरालय में,
मिला है यह लबालब जाम आँसू का, उठाती हूँ ।

मिली बेरंग दीवारें, न थी सुर्ख़ी तनिक भी तो,
तुम्हारे संग की मेहंदी मिली, हर रंग सजाती हूँ ।

छाए हुए हो तुम गगन में उर्ध्वमूल वटवृक्ष,
धरा पर हूँ, मटुकी में सकल तुम में समाती हूँ ।

मूल गुजराती से अनुवाद : स्वयं कवयित्री द्वारा

Read More! Learn More!

Sootradhar