सरक आती है कान की प्याली में's image
0145

सरक आती है कान की प्याली में

ShareBookmarks

सरक आती है कान की प्याली में —
सुबह की स्नेह सरीखी धूप

जब कोई बासी-मुँह सोया पड़ा है अभी उनींदी रात के बहाने

सुबह के पाखी देर तक कूकते हैं आम की महक में
बताओ मुझे—
कहाँ है वह रेखा पानी की
खींच सकते हो जिसे
उस और इस पार के बीच?

 

Read More! Learn More!

Sootradhar