रात आई's image
0357

रात आई

ShareBookmarks

रात आई
और अदृश्य में डूब गए
मीलों-मील फैले हुए
मार्च के सुनहले और सुर्ख़

एक नक्षत्र अपनी धुरी पर घूमता है
उन्हें दृश्य में लाने

धनतहिया कोई दो बीघे का यूँ ही परती में डाल दिया गया है

शून्य के लम्बे-लम्बे कश खींच रही है पृथ्वी

बस धनकुट्टे कुछ मखमली अब रेंगते रहेंगे यहाँ-वहाँ
गहरी सोच में डूबे हुए

Read More! Learn More!

Sootradhar