आवाज़ आ रही है तुमने सुना तो होगा's image
0105

आवाज़ आ रही है तुमने सुना तो होगा

ShareBookmarks

आवाज़ आ रही है तुमने सुना तो होगा
मजबूरियो के हक में कुछ फैसला तो होगा

विपरीत हैंहवाएँ, गुम हो गई दिशाएँ
जंगल के सिलसिलों मे कोई रास्ता तो होगा

इतिहास ने कहीं भी जिनको जगह नहीं दी
कुछ मेहरबान उन पर जुगराफिया तो होगा

पूजाघरों में कैसे ये दाग दिख रहे हैं
ईश्वर भी कुछ क्षणों को थर्रा गया होगा

जो ज़िन्दगी के हक को नाहक बना रहे हैं
उनके मुकाबले में कोई खड़ा तो होगा

 

Read More! Learn More!

Sootradhar