कीलों से जड़ दिया गया हूँ's image
0106

कीलों से जड़ दिया गया हूँ

ShareBookmarks

फ़ुटपाथों की दीवारों पर
कीलों से जड़ दिया गया हूँ।

नंगी सुबहें, भूखी शामें,
पहरा देतीं मुझको घेरे;
व्यर्थ हो गईं सब रोशनियाँ,
बेमानी हो गए अँधेरे!

चार दिशाओं की चौखट में
शीशे से मढ़ दिया गया हूँ!

मंदिर के घेरे के बाहर
एक शिलाखंड-सा गड़ा हूँ;
मरा हुआ देवता बना मैं
सब-कुछ को झेलता खड़ा हूँ!

मूर्ति निराकृति मैं, बालू के
पत्थर में गढ़ दिया गया हूँ!

कानों में डालकर उँगलियाँ
सुनता हूँ दूर के धड़ाके;
आँख बंद कर मैं सहता हूँ,
बेंतों के बेरहम सड़ाके!

भागकर कहाँ जा सकता हूँ,
हवा में जकड़ दिया गया हूँ!

बेमतलब बोलती ज़ुबाँ है,
अनचाहे घूमती नज़र है;
क़त्लगाह को जाने वाली
पिंजड़ागाड़ी मेरा घर है।

लावारिस कुत्ते-सा यों ही
सड़क पर पकड़ लिया गया हूँ!

Read More! Learn More!

Sootradhar