देश के लिये नेता's image
0895

देश के लिये नेता

ShareBookmarks


नेता के लिये अक़्ल
अक़्ल के लिये घी
घी के लिये मक्खन
मक्खन के लिये दूध
दूध के लिये गाय
गाय के लिये नोट
नोट के लिये वोट
वोट के लिये वोटर
वोटर के लिये मोटर
मोटर के लिये दौरा
दौरे के लिये भत्ता
भत्ते के लिये भाषण
भाषण के लिये जनता
जनता के लिये वादे
वादे के लिये माँग
माँग के लिये सिन्दूर
सिन्दूर के लिये नारी
नारी के लिये परिवार
परिवार के लिये बंगला
बंगले के लिये नगर
नगर के लिये प्रांत
प्रांत के लिये देश
देश के लिये नेता

 

Read More! Learn More!

Sootradhar