तुम्हारे लोग कहते हैं कमर है's image
0126

तुम्हारे लोग कहते हैं कमर है

ShareBookmarks

तुम्हारे लोग कहते हैं कमर है

कहाँ है किस तरह की है किधर है

लब-ए-शीरीं छुपे नहिं रंग-ए-पाँ सीं

निहाँ मिन्क़ार-ए-तूती में शकर है

क्या है बे-ख़बर दोनों जहाँ सीं

मोहब्बत के नशे में क्या असर है

तिरा मुख देख आईना हुआ है

तहय्युर दिल कूँ मेरे इस क़दर है

तख़ल्लुस 'आबरू' बर जा है मेरा

हमेशा अश्क-ए-ग़म सीं चश्म तर है

Read More! Learn More!

Sootradhar