मगर तुम सीं हुआ है आश्ना दिल's image
0257

मगर तुम सीं हुआ है आश्ना दिल

ShareBookmarks

मगर तुम सीं हुआ है आश्ना दिल

कि हम सीं हो गया है बेवफ़ा दिल

चमन में ओस के क़तरों की मानिंद

पड़े हैं तुझ गली में जा-ब-जा दिल

जो ग़म गुज़रा है मुझ पर आशिक़ी में

सो मैं ही जानता हूँ या मिरा दिल

हमारा भी कहाता था कभी ये

सजन तुम जान लो ये है मिरा दिल

कहो अब क्या करूँ दाना कि जब यूँ

बिरह के भाड़ में जा कर पड़ा दिल

कहाँ ख़ातिर में लावे 'आबरू' कूँ

हुआ उस मीरज़ा का आश्ना दिल

Read More! Learn More!

Sootradhar