अगर अँखियों सीं अँखियों को मिलाओगे तो क्या होगा's image
0250

अगर अँखियों सीं अँखियों को मिलाओगे तो क्या होगा

ShareBookmarks

अगर अँखियों सीं अँखियों को मिलाओगे तो क्या होगा

नज़र कर लुत्फ़ की हम कूँ जलाओगे तो क्या होगा

तुम्हारे लब की सुर्ख़ी लअ'ल की मानिंद असली है

अगर तुम पान ऐ प्यारे न खाओगे तो क्या होगा

मोहब्बत सीं कहता हूँ तौर बद-नामी का बेहतर नहिं

अगर ख़ंदों की सोहबत में न जाओगे तो क्या होगा

तुम्हारे शौक़ में हूँ जाँ-ब-लब इक उम्र गुज़री है

अगर इक दम कूँ आ कर मुख दिखाओगे तो क्या होगा

मिरा दिल मिल रहा है तुम सूँ प्यारे बातिनी मिलना

अगर हम पास ज़ाहिर में न आओगे तो क्या होगा

जगत के लोग सारे 'आबरू' कूँ प्यार करते हैं

अगर तुम भी गले इस कूँ लगाओगे तो क्या होगा

Read More! Learn More!

Sootradhar