किस जटा-धारी शो से सीखा था's image
0130

किस जटा-धारी शो से सीखा था

ShareBookmarks

किस जटा-धारी शो से सीखा था

और कब अब ये बात याद नहीं

नाग-विद्या का गान साँपों को

बस में करने का फ़न हमारा था

नाग-स्वामी थे ज़हर को तिरयाक़

में बदलने का इल्म रखते थे

डर से निव्ढ़ाए अपने नाग-फनी

साँप ख़ुद माँगते थे हम से पनाह

नाग-विद्या का सारा ज्ञान लिए

हम कमाल-ए-हुनर के मालिक थे

लेकिन इक दिन अजीब बात हुई

एक विश-कन्या प्यार से आ कर

यूँ गले लग गई कि सारा ज्ञान

बस को अमृत में ज़हर को तिरयाक़

मैं बदलने का इल्म सब मंतर

भूल बैठे कि उस के होंटों का

ज़हर आब-ए-हयात था और हम

लाख जन्मों की प्यास रखते थे

Read More! Learn More!

Sootradhar