याँ से देंगे न तुम को जाने आज's image
042

याँ से देंगे न तुम को जाने आज

ShareBookmarks

याँ से देंगे तुम को जाने आज

लाख अब तुम करो बहाने आज

बिन लिए आज तेरा बोसा-ए-लब

कब भला दूँगा तुझ को जाने आज

बस ये मुझ से तुम करो कल कल

इतनी है कल कहाँ कि जाने आज

दाग़ जूँ लाला खा चमन में नसीम

मैं भी आया हूँ गुल खिलाने आज

लग गया ख़ाक हो के जिस्म-ए-'नसीर'

कूचा-ए-यार में ठिकाने आज

Read More! Learn More!

Sootradhar