मुक्ति प्रसंग 4.'s image
0520

मुक्ति प्रसंग 4.

ShareBookmarks



सुरक्षा की मोह में ही
सबसे पहले मरता है आदमी
अपने शरीर के इर्द-गिर्द
दीवारें ऊपर उठाता हुआ
मिट्टी के भिक्षा-पात्र
आगे, और आगे, और आगे बढ़ाता हुआ
गेहूँ और हथियारबन्द हवाई जहाज़ों के लिए
केवल मोहविहीन होकर ही
जबकि
नंगा, भूखा, बीमार आदमी
सुरक्षित होता है

Read More! Learn More!

Sootradhar