मुक्ति प्रसंग - 1's image
0196

मुक्ति प्रसंग - 1

ShareBookmarks

मुक्ति प्रसंग

1.

मृत व्यक्ति
कोई भी एक मृत व्यक्ति
केवल एक मृत व्यक्ति नहीं है किसी भी प्रकार
सरकारी ट्रांसपोर्ट से कुचल दिए गए कुत्ते
अथवा तालाब की सतह पर बिल्ली की फूली हुई लाश से
अधिक कवितामय है
अधिक सुन्दर
अधिक कामोत्तेजक होता है
मृत व्यक्ति
अस्पताल के पलंग में
सोया हुआ बेहोश देखकर मुझको
एक अपरिचित स्त्री
मातमपुर्सी के लिए आई हुई
यही कहती थी

 

Read More! Learn More!

Sootradhar