प्रौद्योगिकी की माया's image
0177

प्रौद्योगिकी की माया

ShareBookmarks

प्रौद्योगिकी की माया
अचानक ही बिजली गुल हो गयी
और बंद हो गया माइक
ओह उस वक्ता की आवाज का जादू
जो इतनी देर से अपनी गिरफ्त में बांधे हुए था मुझे
कितनी कमजोर और धीमी थी वह आवाज
एकाएक तभी मैंने जाना
उसकी आवाज का शासन खत्म हुआ
तो उधड़ने लगी अब तक उसके बोले गये की परतें

 

Read More! Learn More!

Sootradhar