चाँद की आदतें's image
0168

चाँद की आदतें

ShareBookmarks

चाँद की आदतें
चाँद से मेरी दोस्ती हरगिज़ न हुई होती
अगर रात जागने और सड़कों पर फ़ालतू भटकने की
लत न लग गई होती मुझे स्कूल के ही दिनों में

उसकी कई आदतें तो
तक़रीबन मुझसे मिलती-जुलती-सी हैं
मसलन वह भी अपनी कक्षा का एक बैक-बेंचर छात्र है
अध्यापक का चेहरा ब्लैक बोर्ड की ओर घुमा नहीं
कि दबे पाँव निकल भागे बाहर...

और फिर वही मटरगश्ती सारी रात
सारे आसमान में

 

Read More! Learn More!

Sootradhar