अजी पहली मुलाक़ात में's image
0405

अजी पहली मुलाक़ात में

ShareBookmarks

अजी पहली मुलाक़ात में नहीं प्यार जताया करते
जब हाथ दिया है हाथों में नहीं हाथ छुड़ाया करते
अजी पहली मुलाक़ात...

और हसीन हो जाओगी गर पहनोगी प्यार के गहने
ओ प्यार के गहने पहन कर दिल में रहोगी रहने
मेरी पहली प्रेम की बेला माँगे तेरे दिल में जगह
कितने हसीन आँखों ने देखे दिल न किसी से बहला

इक लड़की का इक लड़के से इश्क़ है पहला-पहला
ज़रा जादूगरनी अपनी प्यारी-प्यारी आँखें न छुपा
पिछले जन्म में शायद मैने प्यार किया था तुमसे
पिया-पिया ओ क्या जिया तेरी बातों पे फ़िदा

Read More! Learn More!

Sootradhar