
लगता है सब ठीक हो जायेगा
पापा की ख़राब तबीयत,
जहानाबाद में सात की नृशंस हत्या,
फिर 12 जनवरी को अचानक
तुम्हारा बता देना कि
तुम अब मेरे साथ नहीं हो
लगता है सब टूट रहा है…
पर
जब मुसहर टोली में बजते
रेडियो पर
मैथिली लोकगीत की आवाज़ आती है
और मां जब फौरन से दाल छौंकती है
लगता है
सब ठीक हो जायेगा…
Read More! Learn More!