मूसा समझे थे अरमाँ निकल जाएगा's image
0249

मूसा समझे थे अरमाँ निकल जाएगा

ShareBookmarks

मूसा समझे थे अरमाँ निकल जाएगा

ये ख़बर ही न थी तूर जल जाएगा

मेरी बालीं पे रोने से किया फ़ाएदा

क्या मिरी मौत का वक़्त टल जाएगा

क्या अयादत को उस वक़्त आओगे तुम

जब हमारा जनाज़ा निकल जाएगा

कम-सिनी में ही कहती थी तेरी नज़र

तू जवाँ हो के आँखें बदल जाएगा

सब को दुनिया से जाना है इक दिन 'क़मर'

रह गया आज कोई तो कल जाएगा

Read More! Learn More!

Sootradhar