यीशु's image
0627

यीशु

ShareBookmarks

रोमी सैनिकों ने तुम्हें अपशब्द कहे
क्योंकि उनके आका के पास
चुक गए थे शब्द और तर्क
तुमपर कोड़े बरसाए
तुम्हारे धैर्य ने असहनीय दर्द जो दिया था उन्हें
कांटों का ताज पहनाया
तुम्हारा तेज़ उनकी बादशाहत से
बड़ा जो हो गया था
अपना शव अपने कांधे पर
ढोने को अभिशप्त सैनिकों ने
तुम्हें सलीब पर लटकाया
और पापी कहा
और तुमने उनका पाप अपने माथे ले लिया
तुम्हे मुक्ति मिली
उन्हें अंतहीन कैद


~प्रताप सोमवंशी
Read More! Learn More!

Sootradhar