लोहा's image
2K

लोहा

ShareBookmarks

आप लोहे की कार का आनंद लेते हो

मेरे पास लोहे की बंदूक़ है

मैंने लोहा खा गै

आप लोहे की बात करते हो

लोहा जब पिघलता है

तो भाप नहीं निकलती

जब कुठाली उठाने वालों के दिलों से

भाप निकलती है

तो लोहा पिघल जाता है

पिघले हुए लोहे को

किसी भी आकार में

ढाला जा सकता है

कुठाली में देश की तक़दीर ढली होती है

यह मेरी बंदूक़

आपके बैंकों के सेफ़;

और पहाड़ों को उलटाने वाली मशीनें,

सब लोहे के हैं

शहर से वीराने तक हर फ़र्क़

बहन से वेश्या तक हर एहसास

मालिक से मुलाज़िम तक हर रिश्ता

बिल से क़ानून तक हर सफ़र

शोषणतंत्र से इंक़लाब तक हर इतिहास

जंगल, कोठरियों झोंपड़ियों से लेकर इंटैरोगेशन तक

हर मुक़ाम सब लोहे के हैं

लोहे ने बड़ी देर इतंज़ार किया है

कि लोहे पर निर्भर लोग

लोहे की पत्तियाँ खाकर

ख़ुदकुशी करना छोड़ दें

मशीनों में फँसकर फूस की तरह उड़ने वाले

लावारिसों की बीवियाँ

लोहे की कुर्सियों पर बैठे वारिसों के पास

कपड़े तक ख़ुद उतारने के लिए मजबूर हों

लेकिन आख़िर लोहे को

पिस्तौलों, बंदूक़ों और बमों की

शक्ल लेनी पड़ी है

आप लोहे की चमक में चुंधियाकर

अपनी बेटी को बीवी समझ सकते हैं,

(लेकिन) मैं लौहे की आँख से

दोस्तों के मुखौटे पहने दुश्मन

भी पहचान सकता हूँ

क्योंकि मैंने लोहा खाया है

आप लोहे की बात करते हो।

Read More! Learn More!

Sootradhar