उस वक़्त's image
0189

उस वक़्त

ShareBookmarks

जब आँख में शाम उतरे
पलकों पे शफ़क फूले
काजल की तरह मेरी
आँखों को धनक छू ले
उस वक़्त कोई उसको
आँखों से मेरी देखे
पलकों से मेरी चूमे

 

Read More! Learn More!

Sootradhar