दिल हमारी तरफ़ से साफ़ करो's image
0267

दिल हमारी तरफ़ से साफ़ करो

ShareBookmarks

दिल हमारी तरफ़ से साफ़ करो
जो हुआ सो हुआ मुआफ़ करो

मुझ से कहती है उस की शान-ए-करम
तुम गुनाहों का ए‘तिराफ़ करो

हुस्न उन को ये राय देता है
काम उम्मीद के ख़िलाफ़ करो

हज़रत-ए-दिल यही है दैर ओ हरम
ख़ाना-ए-यार का तवाफ़ करो

तूर-ए-सीना की सम्त जाएँ कलीम
‘नूह’ तुम सैर-ए-कौह-ए-क़ाफ़ करो

 

Read More! Learn More!

Sootradhar