चैन हो या बेचैनी हो पहले दिल घबराएगा's image
0103

चैन हो या बेचैनी हो पहले दिल घबराएगा

ShareBookmarks

चैन हो या बेचैनी हो पहले दिल घबराएगा

जाते जाते जाएगी आते आते आएगा

क़ासिद आने जाने में थक थक कर घबराएगा

जाएगा फिर आएगा आएगा फिर जाएगा

ढूँडने वाली नज़रों नज़रों देखेंगे पहलू की तरफ़

उन की इस दिल-जूई पर मेरा दिल इतराएगा

दिल में उम्मीदें लाखों थीं कुछ निकलीं हैं कुछ बाक़ी हैं

ख़ैर कभी फिर आओगे फिर कभी देखा जाएगा

दैर-ओ-हरम के मालिक से हम कुछ माँगें भी तो सही

है वो बड़ा देने वाला देगा या दिलवाएगा

दिल के ख़ुद आज़ार-ओ-अलम दिल की क़द्र बढ़ाएँगे

होगा ये इक्सीर मगर ख़ाक में जब मिल जाएगा

नासेह आने वाला है दो ही बातें होनी हैं

या उसे हम समझाएँगे या वो हमें समझाएगा

शिकवा-ए-ग़म की महशर में हम को तो उम्मीद नहीं

सामने वो आ जाएँगे होश किसे रह जाएगा

दिल देने वाला ग़म से छुट जाएगा दिल दे कर

दिल लेने वाला दिल में दिल ले कर पछताएगा

'नूह' के रोने पर हँसना बेदर्दों का ख़्वाब नहीं

बहर-ए-मोहब्बत में इस से और भी तूफ़ान आएगा

Read More! Learn More!

Sootradhar