कभी मिलते थे वो हम से ज़माना याद आता है's image
059

कभी मिलते थे वो हम से ज़माना याद आता है

ShareBookmarks

कभी मिलते थे वो हम से ज़माना याद आता है

बदल कर वज़्अ छुप कर शब को आना याद आता है

वो बातें भोली भोली और वो शोख़ी नाज़ ग़म्ज़ा की

वो हँस हँस कर तिरा मुझ को रुलाना याद आता है

गले में डाल कर बाँहें वो लब से लब मिला देना

फिर अपने हाथ से साग़र पिलाना याद आता है

बदलना करवट और तकिया मिरे पहलू में रख देना

वो सोना आप और मेरा जगाना याद आता है

वो सीधी उल्टी इक इक मुँह में सौ सौ मुझ को कह जाना

दम-ए-बोसा वो तेरा रूठ जाना याद आता है

तसल्ली को दिल-ए-बेताब की मेरी दम-ए-रुख़्सत

नई क़समें वो झूटी झूटी खाना याद आता है

वो रश्क-ए-ग़ैर पर रो रो के हिचकी मेरी बंध जाना

फ़रेबों से वो तेरा शक मिटाना याद आता है

वो मेरा चौंक चौंक उठना सहर के ग़म से और तेरा

लगा कर अपने सीना से सुलाना याद आता है

कभी कुछ कह के वो मुझ को रुलाना उस सितमगर का

फिर आँखें नीची कर के मुस्कुराना याद आता है

Read More! Learn More!

Sootradhar