कविनामा-3(नरेन्द्र जैन के लिए)'s image
0121

कविनामा-3(नरेन्द्र जैन के लिए)

ShareBookmarks


उससे मिलना
मिलना है एक प्रागैतिहासिक ताड़ के गाछ से

पत्तों की छतरी के नीचे
सुचिक्कण काया
और विचार में डूबे हुए सयाने सरीखी मुद्रा

इसके फल तो आप पान में नहीं खा सकते
न चढ़ा सकते हैं पवित्र पर्वों पर देवपूजा में
मगर इसका रस धरती की शक्ति का प्रतीक है
ग्रहण करते ही
पैर भले टिके रहें धरती पर
सिर जा लगता है आकाश से

Read More! Learn More!

Sootradhar