रुख़ परी चश्म परी ज़ुल्फ़ परी आन परी's image
0270

रुख़ परी चश्म परी ज़ुल्फ़ परी आन परी

ShareBookmarks

रुख़ परी चश्म परी ज़ुल्फ़ परी आन परी

क्यूँ न अब नाम-ए-ख़ुदा हो तिरे क़ुर्बान परी

झमके झमके वो सुरय्या के किरन फूल वो फूल

बुंदे बाले परी मोती परी और कान परी

रश्क-ए-ख़ुर्शीद जबीं अब्र-ए-सियह सी पट्टी

लहर चोटी की ग़ज़ब ज़ुल्फ़-ए-परेशान परी

हुस्न गुलज़ार क़मर शक्ल सुराही गर्दन

मह-जबीं सेब-ए-ज़क़न चाह-ए-ज़नख़दान परी

मार ग़म्ज़ा की बला तीर-ए-निगह दस्त-ए-सिनाँ

तेग़-ए-अबरू की सितम तरकश-ए-मिज़्गान परी

मुस्कुराने की अदा जैसे चमक बिजली की

आन हँसने की क़यामत लब-ओ-दंदान परी

आँख मस्ती की भरी शोख़ निगाहें चंचल

क़हर काजल की खचावट मिसी ओ पान परी

बेनी और नथ का वो आलम कि छिदे दिल जिस से

हूर चुन्नी की झलक गौहर-ए-ग़लतान परी

धुकधुकी चाँद सी जुगनू भी सितारों की मिसाल

इत्र-दाँ तुर्फ़ा वो तोड़े भी दरख़्शान परी

चाक सीने का ग़ज़ब साफ़ बदन मोती सा

एक तस्वीर सी कुर्ती का गरेबान परी

पुश्त गुल-बर्ग शिकम सीम कमर तार-ए-निगाह

सान-ए-बिल्लोर गुलावट में हर इक रान परी

घेरा पाशवाज का वो जिस के कनारी क़ुर्बां

चाल आफ़त की निशाँ जुम्बिश-ए-दामान परी

क्या कहूँ उस के सरापा की मैं तारीफ़ 'नज़ीर'

क़द परी धज परी आलम परी और शान परी

Read More! Learn More!

Sootradhar