इधर यार जब मेहरबानी करेगा's image
0210

इधर यार जब मेहरबानी करेगा

ShareBookmarks

इधर यार जब मेहरबानी करेगा

तो अपना भी जी शादमानी करेगा

दया दिल 'नज़ीर' उस को यूँ कह के ऐ जाँ

कहोगे तो ये पासबानी करेगा

पढ़ेगा ये अशआर बैठोगे जब तक

जो लेटोगे अफ़्साना-ख़्वानी करेगा

बिठाओगे दर पर तो होगा ये दरबाँ

लड़ाओगे तो पहलवानी करेगा

इताअत में ख़िदमत में फ़रमाँ-बरी में

ग़रज़ हर तरह जाँ-फ़िशानी करेगा

Read More! Learn More!

Sootradhar