है अब तो ये धुन उस से मैं आँख लड़ा लूँगा's image
0179

है अब तो ये धुन उस से मैं आँख लड़ा लूँगा

ShareBookmarks

है अब तो ये धुन उस से मैं आँख लड़ा लूँगा

और चूम के मुँह उस का सीने से लगा लूँगा

गर तीर लगावेगा पैहम वो निगह के तो

मैं उस की जराहत को हँस हँस के उठा लूँगा

दिल जाते उधर देखा जब मैं ने 'नज़ीर' उस को

रोका अरे वो तुझ को लेगा तो मैं क्या लूँगा

वाँ अबरू-ओ-मिज़्गाँ के हैं तेग़-ओ-सिनाँ चलते

टुक सोच तो मैं तुझ को किस किस से बचा लूँगा

पड़ जावेगी जब शह वो ऐ दिल तो भला फिर मैं

क्या आप को थामूँगा क्या तुझ को सँभालूँगा

 

Read More! Learn More!

Sootradhar