गए हम जो उल्फ़त की वाँ राह करने's image
0108

गए हम जो उल्फ़त की वाँ राह करने

ShareBookmarks

गए हम जो उल्फ़त की वाँ राह करने

इरादे से चाहत के आगाह करने

कहा उस ने आना हुआ किस सबब से

कहा आप के दिल को हमराह करने

बिठाया और इक चुटकी ली ऐसी जिस से

लगे मुँह बना हम वहीं आह करने

जो ये शक्ल देखी तो चुटकी बजा कर

कहा यूँ 'नज़ीर' और लगा वाह करने

मियाँ एक चुटकी से की आह रुक कर

इसी मुँह से आए हो तुम चाह करने

Read More! Learn More!

Sootradhar