बैठो याँ भी कोई पल क्या होगा's image
0278

बैठो याँ भी कोई पल क्या होगा

ShareBookmarks

बैठो याँ भी कोई पल क्या होगा

हम भी आशिक़ हैं ख़लल क्या होगा

दिल ही हो सकता है और इस के बग़ैर

जान-ए-मन दिल का बदल क्या होगा

हुस्न के नाज़ उठाने के सिवा

हम से और हुस्न-ए-अमल क्या होगा

कल का इक़रार जो मैं कर के उठा

बोला बैठ और भी चल क्या होगा

तू जो कल आने को कहता है 'नज़ीर'

तुझ को मालूम है कल क्या होगा

 

Read More! Learn More!

Sootradhar