स्मृति : एक हादसा - नरेन्द्र मोहन's image
0220

स्मृति : एक हादसा - नरेन्द्र मोहन

ShareBookmarks

आगे देखते हुए
पीछे देखना
और पीछे देखते हुए
आज को फलांग
आगे की अटकलें
एक हिक़मत

पीछे त्रास, सामने लोभ और
आगे 'कुछ भी नहीं' का अंधेरा
स्मृति एक तार है
आगे-पीछे खिंचता
टूटता-टूटता
न टूटता
कोई अज्ञात संकेत या आशंका
इतिहास के खेल में
स्मृति
एक हादसा ।

Read More! Learn More!

Sootradhar