सन्नाटा - नरेन्द्र मोहन's image
0210

सन्नाटा - नरेन्द्र मोहन

ShareBookmarks

मैं रंगों से हो कर
रंगों में गया हूँ
रेखाओं से निकल कर
रेखाओं में समाया हूँ

यह संयोजन नहीं
सन्नाटा है
नहीं, सन्नाटे का रंग-दर्शन है
जहाँ मैं हूँ
मैं नहीं हूँ

कहाँ गुम हो गया है मेरा शब्द
क्या शब्द से बाहर है
यह सन्नाटा ?

Read More! Learn More!

Sootradhar