वफ़ा क्या कर नहीं सकते हैं वो लेकिन नहीं करते's image
0213

वफ़ा क्या कर नहीं सकते हैं वो लेकिन नहीं करते

ShareBookmarks

वफ़ा क्या कर नहीं सकते हैं वो लेकिन नहीं करते

कहा क्या कर नहीं सकते हैं वो लेकिन नहीं करते

मसीहाई का दावा और बीमारों से ये ग़फ़लत

दवा क्या कर नहीं सकते हैं वो लेकिन नहीं करते

रक़ीबों पर अदू पर ग़ैर पर चर्ख़-ए-सितमगर पर

जफ़ा क्या कर नहीं सकते हैं वो लेकिन नहीं करते

कभी दाद-ए-मोहब्बत दे के हक़ मेरी वफ़ाओं का

अदा क्या कर नहीं सकते हैं वो लेकिन नहीं करते

ज़कात-ए-हुस्न दे कर अपने कूचे के गदाओं का

भला क्या कर नहीं सकते हैं वो लेकिन नहीं करते

दिल-ए-'मुज़्तर' को क़ैद-ए-दाम-ए-गेसू-ए-परेशाँ से

रिहा क्या कर नहीं सकते हैं वो लेकिन नहीं करते

Read More! Learn More!

Sootradhar