अब इस से बढ़ के क्या नाकामियाँ होंगी मुक़द्दर में's image
0210

अब इस से बढ़ के क्या नाकामियाँ होंगी मुक़द्दर में

ShareBookmarks

अब इस से बढ़ के क्या नाकामियाँ होंगी मुक़द्दर में

मैं जब पहुँचा तो कोई भी न था मैदान-ए-महशर में

इलाही नहर-ए-रहमत बह रही है इस में डलवा दे

गुनहगारों के इस्याँ बाँध कर दामान-ए-महशर में

खुले गेसू तो दीदार-ए-ख़ुदा भी हो गया मुश्किल

क़यामत का अँधेरा छा गया मैदान-ए-महशर में

शरीक-ए-कसरत-ए-मख़्लूक़ तू क्यूँ हो गया यारब

तिरी वहदत का पर्दा क्या हुआ मैदान-ए-महशर में

क़यामत तो हमारी थी हम आपस में निबट लेते

कोई पूछे ख़ुदा क्यूँ आ गया मैदान-ए-महशर में

किसी का आबला-पा क़ब्र से ये पूछता उट्ठा

कहीं थोड़े बहुत काँटे भी हैं मैदान-ए-महशर में

इलाही दर्द के क़िस्से बहुत हैं वक़्त थोड़ा है

शब-ए-फ़ुर्क़त का दामन बाँध दे दामान-ए-महशर में

न उठते कुश्तगान-ए-नाज़ हरगिज़ अपनी तुर्बत से

तिरी आवाज़ शामिल हो गई थी सूर-ए-महशर में

तह-ए-मदफ़न मुझे रहते ज़माना हो गया 'मुज़्तर'

कुछ ऐसी नींद सोया हूँ कि अब जागूँगा महशर में

 

Read More! Learn More!

Sootradhar