तिरे दरसन की मैं हूँ साईं माती's image
0310

तिरे दरसन की मैं हूँ साईं माती

ShareBookmarks

तिरे दरसन की मैं हूँ साईं माती

मुजे लावो पिया छाती सूँ छाती

पियारे हात धर सम्भालो मुंज कूँ

कि तिल तिल दूती तुज माती डराती

पिरम प्याला पिलावो मुंज कूँ दम दम

कि तूँ है दो जगत में मुंज संगाती

न राखूँ तुज नयन में राखूँ दिल में

कि तूँ मेरा पियारा जीव का साती

पिया के ध्यान सूँ मैं मस्त हूँ मस्त

मुंजे बिरहे के बीनाँ की सुनाती

अगर यक तिल पड़े अंतर पिया सूँ

नयन जल सूँ सपत समदर भराती

नबी सदक़े कहे 'क़ुतबा' की प्यारी

रिझा दम दम अधर प्याला पिलाती

Read More! Learn More!

Sootradhar