सकी तुज ज़ुल्फ़ है जीवाँ के आख़िज's image
0219

सकी तुज ज़ुल्फ़ है जीवाँ के आख़िज

ShareBookmarks

सकी तुज ज़ुल्फ़ है जीवाँ के आख़िज़

दसन तेरे अहें रतनाँ के आख़िज़

तिरी नैनाँ थे पंचे हैं मंतर सब

तिरे नाज़ाँ हैं सब सुथराँ के आख़िज़

सहे तुज सीस परांचल सहेली

सहे सब आशिक़-ए-दर वाँ के आख़िज़

तिरी पुतलियाँ भलाइयाँ हैं जगत कूँ

नयन दो मस्त हैं मस्ताँ के आख़िज़

नखाँ मेरे हैं तुज जोबन के मुश्ताक़

अधर मेरे तिरे बोसियाँ के आख़िज़

अली नान्वाँ ओ कहिया यू ग़ज़ल 'क़ुतुब'

अली नान्वाँ हैं सब कामाँ के आख़िज़

 

Read More! Learn More!

Sootradhar