वो कौन है जो मुझ पे तअस्सुफ़ नहीं करता's image
0313

वो कौन है जो मुझ पे तअस्सुफ़ नहीं करता

ShareBookmarks

वो कौन है जो मुझ पे तअस्सुफ़ नहीं करता

पर मेरा जिगर देख कि मैं उफ़ नहीं करता

 

क्या क़हर है वक़्फ़ा है अभी आने में उस के

और दम मिरा जाने में तवक़्क़ुफ़ नहीं करता

 

कुछ और गुमाँ दिल में न गुज़रे तिरे काफ़िर

दम इस लिए मैं सूरा-ए-यूसुफ़ नहीं करता

 

पढ़ता नहीं ख़त ग़ैर मिरा वाँ किसी उनवाँ

जब तक कि वो मज़मूँ में तसर्रुफ़ नहीं करता

 

दिल फ़क़्र की दौलत से मिरा इतना ग़नी है

दुनिया के ज़र-ओ-माल पे मैं तुफ़ नहीं करता

 

ता-साफ़ करे दिल न मय-ए-साफ़ से सूफ़ी

कुछ सूद-ओ-सफ़ा इल्म-ए-तसव्वुफ़ नहीं करता

 

ऐ 'ज़ौक़' तकल्लुफ़ में है तकलीफ़ सरासर

आराम में है वो जो तकल्लुफ़ नहीं करता

Read More! Learn More!

Sootradhar