सब को दुनिया की हवस ख़्वार लिए फिरती है's image
0372

सब को दुनिया की हवस ख़्वार लिए फिरती है

ShareBookmarks

सब को दुनिया की हवस ख़्वार लिए फिरती है

कौन फिरता है ये मुर्दार लिए फिरती है

घर से बाहर न निकलता कभी अपने ख़ुर्शीद

हवस-ए-गर्मी-ए-बाज़ार लिए फिरती है

वो मिरे अख़्तर-ए-ताले की है वाज़ूँ गर्दिश

कि फ़लक को भी निगूँ-सार लिए फिरती है

कर दिया क्या तिरे अबरू ने इशारा क़ातिल

कि क़ज़ा हाथ में तलवार लिए फिरती है

जा के इक बार न फिरना था जहाँ वाँ मुझ को

बे-क़रारी है कि सौ बार लिए फिरती है

Read More! Learn More!

Sootradhar